India Languages, asked by upmabamba30, 5 months ago

चतुर वानर सारांश ऑफ क्लास 8​

Answers

Answered by Vikramjeeth
9

Explanation:

इसका छोटा सा सारांश है

"ये लोकप्रिय कहानी हमें चतुराई का पाठ पढ़ाती है। इस कहानी में एक बन्दर अपनी सूझ-बूझ से अपने आप को मंदबुद्धि मगरमच्छ से बचाता है।"

please market brainliest dear please.

Answered by sarahssynergy
0

चतुर वानर सारांश :

Explanation:

  • हज़ारों साल पहले किसी वन में एक बुद्धिमान बंदर रहता था। वह हज़ार बंदरों का राजा भी था।
  • एक दिन वह और उसके साथी वन में कूदते-फाँदते ऐसी जगह पर पहुँचे जिसके निकट क्षेत्र में कहीं भी पानी नहीं था।
  • नयी जगह और नये परिवेश में प्यास से व्याकुल नन्हे वानरों के बच्चे और उनकी माताओं को तड़पते देख उसने अपने अनुचरों को तत्काल ही पानी के किसी स्रोत को ढूंढने की आज्ञा दी।
  • प्यासे बंदरों की जलाशय में कूद कर अपनी प्यास बुझाने की आतुरता को देख कर वानरराज ने उन्हें रुकने की चेतावनी दी, क्योंकि वे उस नये स्थान से अनभिज्ञ था।
  • कुछ ही समय बाद उसने कुछ ऐसे पदचिह्मों को देखा जो जलाशय को उन्मुख तो थे मगर जलाशय से बाहर को नहीं लौटे थे।
  • बुद्धिमान् वानर ने तत्काल ही यह निष्कर्ष निकाला कि उस जलाशय में निश्चय ही किसी खतरनाक दैत्य जैसे प्राणी का वास था।
  • जलाशय में दैत्य-वास की सूचना पाकर सारे ही बंदर हताश हो गये।
Similar questions