Chemistry, asked by shwetad1445, 1 year ago

चतुष्फलकीय ज्यामिति के अलावा CH₄अणु की एक और संभव ज्यामिति वर्ग-समतली है, जिसमें हाइड्रोजन के चार परमाणु एक वर्ग के चार कोनों पर होते है। व्याख्या कीजिए कि CH₄की अणु वर्ग-समतली नहीं होता है।

Answers

Answered by ankugraveiens
0

ले बेल और वन'ट हॉफ ने प्रायोगिक अध्ययनों के आधार पर  CH_4 का  चतुष्फलकीय ज्यामिति आकार स्थापित है ।

Explanation:

वसेप्र(VSEPR) सिद्धांत के अनुसार ,  इलेक्ट्रॉन के जोड़े केंद्रीय परमाणु  पर होते है और जितना हो सके उतनी ज़्यादा दूरी पर परमाणु के चारों ओर स्थित होते है , ताकि  उनके बीच प्रतिकारक - सहभागिता न्यूनतम है । अगर  CH_4  को वर्गाकार आयोजन होता तो , C-H आबंध का  आबंध जोड़ा   90^\circ के कोण पर स्थित होगा | लेकिन CH_4 के चतुष्फलकीय ज्यामिति मे ,  C-H आबंध का  आबंध जोड़ा 109^\circ.28'   के कोण पर स्थित होगा  इसलिए 90^\circ के कोण पर स्थित  C-H आबंध के आबंध जोड़ा की तुलना में  109^\circ.28'   के कोण पर स्थित C-H आबंध के   आबंध जोड़ा मे   प्रतिकारक - सहभागिता कम होती है |

Similar questions