Social Sciences, asked by meenadevi38631, 2 months ago

चट्टाने जिनमें जीवाश्म होते हैं उन्हें क्या कहा जाता है​

Answers

Answered by muskanmishra58
1

Answer:

अवसादी चट्टान (Sedimentary Rock)

इसी से अवसादी चट्टानों का निर्माण होता है। आग्नेय चट्टान की परत दर परत जमने से अवसादी चट्टाने बनती है। अतः इन्हें परतदार चट्टाने भी कहा जाता है। इन चट्टानों में जीवाश्म पाये जाते हैं ।

Answered by DevendraLal
0

चट्टाने जिनमें जीवाश्म होते हैं उन्हें-

  • एकमात्र चट्टान जिसमें जीवाश्म हैं, वह तलछटी चट्टान है।
  • आग्नेय चट्टानें पिघली हुई चट्टान से बनती हैं और इनमें शायद ही कभी जीवाश्म होते हैं। मेटामॉर्फिक चट्टानों को जबरदस्त दबाव, गर्मी, स्क्वैशिंग और स्ट्रेचिंग के अधीन किया गया है, और जीवाश्म शायद ही कभी इन परिस्थितियों में जीवित रहते हैं।
  • अधिकांश आग्नेय और कायांतरित चट्टानों के विपरीत, तलछटी चट्टानें तापमान और दबावों पर होती हैं जो जीवाश्मों को नष्ट नहीं करती हैं।
Similar questions