चट्टानों का रूपान्तरण कैसे होता sapast kyijia
Answers
Answer:
you boiiiiii hey mannn
Answer:
गत्यात्मक रूपांतरण:- भूपटल के भीतर चट्टानों के क्षैतिज अथवा ऊध्र्वाधर खिसकने से उत्पन्न घर्षण एवं ताप के कारण यह रूपांतरण होता है। इस रूपांतरण में समय बहुत अधिक लगता है। उदाहरण-शेल (Shale)से स्लेट (Slate) कोयला से ग्रेनाइट का बनना।
परिवर्तित या रूपान्तरित चट्टानें (MetamorphicRocks)
जब आग्नेय और रूपांतरित चट्टानों के रंग, स्वरूप और संगठन में अत्यधिक दबाव के कारण परिवर्तन हो जाता है, तो इन नवीन चट्टानों को रूपांतरित चट्टानें कहते हैं। इन चट्टानों का अधिक ताप के कारण केवल रंग और स्वरूप बदलता है, उनका विघटन (Decomposition)अथवा वियोजन (Disintagration नहीं होता। इन चट्टानों में स्थित खनिजों के गुणों में परिवर्तन हो जाता है, इसके साथ-साथ चट्टान की कठोरता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। जब कभी अत्यधिक परिवर्तन हो जाता है, तो उसके मूल रूप को पहचानना भी कठिन हो जाता है। चट्टानों में रूपांतरण शीघ्रता से तथा धीरे-धीरे भी हो सकता है। रूपांतरित चट्टानों के उदाहरणों में चूना पत्थर (Limestone) से संगमरमर (Marbale) शेल (Shale) से स्लेट (Slate)उल्लेखनीय है।
मूल चट्टानों में परिवर्तन पाँच प्रकार से होता है-
. तापीय रूपांतरण (Thermal Matanorphism)
जलीय रूपांतरण (Hydro-Matanorphism)
ताप-जलीय रूपांतरण (Hydro-Thermal Matanorphism)
. गतिक रूपांतरण (Dynamic Matanorphism)
स्थैतिक रूपांतरण (Statics Matanorphism)