Social Sciences, asked by alokku40, 7 months ago

चट्टान किसे कहते हैं? उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजि ​

Answers

Answered by somuthemastermafia
0

Answer:

please mark me as a BRAINLIST

Explanation:

भूपटल के सभी कठोर एवं मुलायम पदार्थ चट्टान कहलाते हैं, जैसे - पत्थर, बालू, मिट्टी आदि। अर्थात् भूपटल के वे सभी पदार्थ, जो खनिज नहीं हैं, चट्टानें कहलाती हैं। ये ग्रेनाइट के समान कठोर हो सकती हैं और मिट्टी जैसी मुलायम भी हो सकती है।

चट्टानें मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं-

आग्नेय चट्टानें Igneous Rocks

अवसादी चट्टानें Sendimentaty Rocks

रूपांतरित चट्टानें Matamorphic Rocks

आग्नेय चट्टानें (Igneous Rocks) - आग्नेय चट्टानों को प्रारंभिक चट्टानें, अथवा मूल चट्टानें, भी कहते है, क्योंकि इनकी रचना सबसे पहले हुई थी। इन चट्टानों की उत्पत्ति लावा या मैग्मा के ठंडे होने से हुई है। इसलिए कहा जाता है कि ’वे चट्टाने जिनकी उत्पत्ति लावा या मैग्मा के ठंडे होने से होती है, आग्नेय चट्टानें है।’ प्रमुख आग्नेय चट्टानें ग्रेनाइट, गैब्रो, बेसाल्ट, आदि है।

अवसादी चट्टानें (Sedimentary Rocks) - ये चट्टाने पृथ्वी तल पर मिलनेवाली चट्टानों के टूटने या खंडित होने के कणों के निक्षेपण से तथा जैविक अवशेषों के जमा होने से बना करती हैं| अवसादी चट्टानों में परतें होती हैं, जो एक-दूसरे पर समतल रूप में जमे रहते है । जैसे- बालू-पत्थर, चूना-पत्थर, खड़िया, जिप्सम, सेंधा नमक, कोयला।

रूपांतरित चट्टानें (Metamorphic Rocks) - कभी-कभी ज्यादा गर्मी या दबाव या दोनों के प्रभाव से आग्नेय और अवसादी चट्टानों के मूल रूप परिवर्तित हो जाते हैं। इन परिवर्तनों के फलस्वरूप बनी चट्टानें रूपांतरित चट्टानें कहलाती हैं। जैसे-स्लेट, संगमरमर। इस प्रकार की चट्टानें सबसे अधिक कठोर होती हैं, इनमें छिद्र नहीं होते हैं ।

Similar questions