चटनी म्यूजिक कहां लोकप्रिय था
Answers
Explanation:
जब भारत की ढोलक के साथ Caribbean Tassa Drums और Soca Beats का मेल हुआ, तो बना एक चटपटा संगीत, जिसकी जड़ें भारत की हैं, लेकिन पनपा है विदेशी धरती पर. इस अनोखे संगीत को लोग चटनी म्यूज़िक कहते हैं. ये फ्यूज़न म्यूज़िक किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकता है. इन गानों के ज़्यादातर बोल तो हिंदी में होते हैं, लेकिन इन्हें गया जाता है Creole एक्सेंट में.
कहां-कहां हैं चटनी के दीवाने
ये संगीत कई साल पहले भारतीय मज़दूरों के साथ West Indies आया था और फिर ये वहीं का होकर रह गया. ये संगीत Trinidad,Tobago, Guyana, Suriname, Jamaica, Fiji, Mauritius और South Africa में काफ़ी लोकप्रिय है. इसे Indo-Caribbean लोग आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन इसे शुरू करने वाले हिंदी बेल्ट के ही लोग थे. ब्रिटिश, भारतीय श्रमिकों को चीनी के बागानों में काम कराने ले गए थे. उस वक़्त ये संगीत उनके साथ इन देशों में आ गया था
Answer:
ये संगीत Trinidad,Tobago, Guyana, Suriname, Jamaica, Fiji, Mauritius और South Africa में काफ़ी लोकप्रिय है. इसे Indo-Caribbean लोग आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन इसे शुरू करने वाले हिंदी बेल्ट के ही लोग थे. ब्रिटिश, भारतीय श्रमिकों को चीनी के बागानों में काम कराने ले गए थे