India Languages, asked by doomsdayday95, 7 months ago

चतपदन रिक्तस्थानानि पूरयत।
उचित पद से रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए। Fill in the blanks with suitable word.
बालिकाम्, बालिका, बालिकायै, बालिकया, बालिकायाः,
हे बालिके!, बालिकायाम्, बालिकानाम्
(क) एषा
पठति।
(ख) अध्यापिका
प्रति वदति।
(ग)
बालिका
सह क्रीडति।
(घ)
अध्यापिका
पुस्तकं ददाति।
(ङ) सः
संस्कृतं पठति।
(च)
वस्त्राणि सन्ति।
विश्वासः अस्ति।
(ज)
गच्छ, उत्तर-पुस्तिकाम् आनय।​

Answers

Answered by viramrajbhar22
0

Explanation:

CBSE Class 11 Sanskrit कारक-उपपद विभक्तीनां प्रयोगाः

August 26, 2019 by Sastry CBSE

CBSE Class 11 Sanskrit कारक-उपपद विभक्तीनां प्रयोगाः

कारक – जिन शब्दों का क्रिया के साथ साक्षात् संबंध होता है, उन्हें कारक कहते हैं (क्रियान्वयित्वं कारकत्वम्)। क्रिया तथा द्रव्य का संयोग करने वाले शब्दों को कारक कहते हैं। जिन शब्दों का क्रिया से साक्षात् संबंध नहीं होता, वे कारक नहीं कहलाते, जैसे – सम्बन्ध।

कारक के भेद – कारक के छः भेद होते हैं

CBSE Class 11 Sanskrit कारक-उपपद विभक्तीनां प्रयोगाः 1

विशेष – संबंध (Genetive) की गणना कारकों में नहीं होती, क्योंकि इसका क्रिया से सीधा संबंध नहीं होता। इसमें षष्ठी विभक्ति होती है और इसका चिह्न- का, के, की है।

विभक्ति – संज्ञा शब्दों के क्रिया के साथ संबंध को प्रकट करने के लिए जो प्रत्यय लगाया जाता है उसे कारक विभक्ति कहते हैं। सामान्यतः कर्ता कारक का बोध कराने के लिए प्रथमा विभक्ति, कर्म कारक का बोध कराने के लिए द्वितीया विभक्ति, करण कारक का बोध कराने के लिए तृतीया विभक्ति, सम्प्रदान कारक का बोध कराने के लिए चतुर्थी विभक्ति, अपादान कारक का बोध कराने के लिए पंचमी विभक्ति तथा अधिकरण कारक का बोध कराने के लिए सप्तमी विभक्ति प्रयुक्त होती है।

कारक तथा विभक्ति में अन्तर – कारक विभक्ति का पर्यायवाची शब्द नहीं है क्योंकि कर्तृवाच्य में तो कर्ता कारक में प्रथमा विभक्ति होती है परंतु कर्मवाच्य तथा भाववाच्य में कर्ता कारक में तृतीय विभक्ति होती है। इसी प्रकार कर्तृवाच्य में कर्म में द्वितीया विभक्ति होती है, किंतु कर्मवाच्य में कर्म में प्रथमा विभक्ति होती है।

षष्ठी विभक्ति – एक संज्ञा शब्द का दूसरे संज्ञा शब्द से संबंध बताने में षष्ठी विभक्ति होती है। प्रमुख रूप से ये चार संबंध हैं

Answered by sumandeepkaur199
6

Answer:

I donगवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक

Similar questions