चयन की समस्या क्यों उत्पन्न होती है?
Answers
Answer:
चयन की समस्या उत्पन्न होती है, क्योंकि (अ) संसाधन दुर्लभ हैं तथा (ब) संसाधनों के अनेक वैकल्पिक प्रयोग हो सकते हैं। ... किसी अर्थव्यवस्था की संवृद्धि के लिये उपलब्ध संसाधनों जैसे श्रम, पूंजी तथा तकनीकी में संवृद्धि होनी चाहिये।
Explanation:
इंकलाब जिंदाबाद
चयन की समस्या इसलिए उत्पन्न होती है, क्योंकि हमारे पास सीमित संसाधन होते हैं और उन संसाधनों के अनेक वैकल्पिक प्रयोग होते हैं।
व्याख्या :
संसाधनों से तात्पर्य धन से है। यदि हमें कोई वस्तु खरीदनी है और उस वस्तु का मूल्य 100 रुपये है लेकिन हमारे पास केवल 60 रुपये हैं तो हम उस वस्तु को नहीं खरीद पाएंगे क्योंकि हमारे पास संसाधन के रूप में केवल 60 रुपये ही उपलब्ध हैं। यदि वही वस्तु 60 रुपए मूल्य की कीमत पर भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन उसकी गुणवत्ता थोड़ी कम है तो हमें गुणवत्ता के साथ समझौता करके 60 रुपये मूल्य वाली वस्तु ही खरीदनी पड़ेगी। क्योंकि हमारे पर धन के रूप में उपलब्ध संसाधन हमें यही करने की विकल्प प्रदान करता है। यही हमारे लिए चयन है।
यदि हमारे पास यदि हमारे पास 100 रुपये हैं और हमें 2 वस्तुएं खरीदने हैं, उनके मूल्य भी 100-100 रुपये यानि कुल 200 रुपये हैं, तो ऐसी स्थिति में हमें केवल एक वस्तु का ही चयन करना पड़ेगा जो हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण हो, क्योंकि हमारे पास संसाधन के रूप में केवल 100 रुपये ही उपलब्ध हैं, जो हमें केवल एक वस्तु के खरीदने का विकल्प प्रदान करते हैं।
स्पष्ट है कि चयन की समस्या संसाधनों के वैकल्पिक उपलब्धता के कारण उत्पन्न होती है।