CBSE board examination class 10th Hindi ...... today's question paper..... This is a question of pad Parichay solve it
Attachments:
Answers
Answered by
38
वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द, पद बन जाता है।
व्याकरण में पद दो प्रकार के होते हैं विकारी और अविकारी।
विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन ,कारक , काल आदि के कारण परिवर्तित हो जाते हैं अर्थात लिंग , वचन ,कारक , काल आदि के कारण जिनका रूप बदल जाता है, विकारी शब्द कहलाते हैं। संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण और क्रिया ये चारों विकारी शब्द है।
अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।
क्रिया विशेषण ,समुच्चयबोधक , संबंधबोधक, विस्मयबोधक तथा निपात यह पांच प्रकार के शब्द अविकारी कहलाते हैं।
SOLUTION:
गाँव की - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक।
मिट्टी - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।
मैं - उत्तम पुरुष, एकवचन, पुल्लिंग क्रिया का कर्ता।
तरस- भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।
गया- अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग।
व्याकरण में पद दो प्रकार के होते हैं विकारी और अविकारी।
विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन ,कारक , काल आदि के कारण परिवर्तित हो जाते हैं अर्थात लिंग , वचन ,कारक , काल आदि के कारण जिनका रूप बदल जाता है, विकारी शब्द कहलाते हैं। संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण और क्रिया ये चारों विकारी शब्द है।
अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।
क्रिया विशेषण ,समुच्चयबोधक , संबंधबोधक, विस्मयबोधक तथा निपात यह पांच प्रकार के शब्द अविकारी कहलाते हैं।
SOLUTION:
गाँव की - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, संबंध कारक।
मिट्टी - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।
मैं - उत्तम पुरुष, एकवचन, पुल्लिंग क्रिया का कर्ता।
तरस- भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।
गया- अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग।
Similar questions