Hindi, asked by Mahima6507, 1 year ago

Certificate of hindi project in hindi

Answers

Answered by rahemathkhsn980
3

हिंदी परियोजना का प्रमाण पत्र

Answered by PravinRatta
0

किसी भी प्रोजेक्ट का सर्टिफिकेट वाला पृष्ठ महत्वपूर्ण होता है। जो भी प्रोजेक्ट देखते हैं उनका उसपर ध्यान जरूर जाता है।

इसलिए जरूरी है कि आप इसे बेहतर ढंग से बनाए। इसे जितना साधारण हो सके रखें लेकिन ऐसा बनाए जो सभी जानकारी के साथ हो।

सर्टिफिकेट वाले पृष्ठ को किसी साधारण से बॉर्डर से सजा दें। शुरुआत में आप अपने विद्यालय का नाम बड़े अक्षरों में लिखें।

उसके नीचे आपने जिस विषय पर प्रोजेक्ट बनाया है वह लिखे। फिर अपना नाम, कक्षा, रॉल नंबर तथा जिस अध्यपक के मार्गदर्शन में अपने इसे बनाया है उनका नाम।

अंत में आप अपने हस्ताक्षर के लिए बाएं में तथा शिक्षक के हस्ताक्षर के लिए दाएं में हस्ताक्षर लिख कर जगह छोड़ दें।

Similar questions