Hindi, asked by harmanchahal1382, 3 months ago

ch 5 hindiचिट्ठियों की अनूठी दुनिया
tell me oues ans ​

Answers

Answered by singhgurmeet5445
8

Explanation:

hope it is helpful for

pls mark me as brainliest

STEP BY STEP EXPLANATION

OUES1.

पत्र जैसा संतोष फोन यहां s.m.s. का संदेश क्यों नहीं दे सकता ?

ans-.पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश नहीं दे सकता है क्योंकि

1.पत्रों का आकार बड़ा तथा उनका अस्तित्व हाई होता है जिन्हें भविष्य के लिए संभाल कर रखा जा सकता है

2.पत्रों में आत्मीयता,प्रेम तथा गहरा लगाव समाया रहता है

3.पत्रों को संग्रहित कर पुस्तक का आकार दिया जा सकता है जबकि s.m.s. को नहीं

4. पत्र संदेश भेजने का सस्ता साधन है जबकि एसेमेस नहीं का साधन है

5.पत्र पाने वाले के पास कोई साधन होना आवश्यक नहीं है पर s.m.s. पाने के लिए मोबाइल फोन होना आवश्यक होता है

OUES2.

पत्रों को खत कागज उत्तराम,लेख ,पाती ,चिट्ठी इत्यादि कहा जाता है इन शब्दों से संबंधित भाषाओं के नाम बताइए

ans. पत्रों को विभिन्न भाषाओं में भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है जो निम्नलिखित है

पत्र के विभिन्न नाम भाषा | पत्र के विभिन्न नाम भाषा

पत्र संस्कृत | खत उर्दू

कागद कन्नड़ | उत्तरण ,जाभू ,लेख तेलुगू

काङिद तमिल |

OUES3.

पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या क्या प्रयास हुए लिखिए

ans.-पत्र लेखन की कला का विकास हो इसके लिए स्कूली पाठ्यक्रम में

पत्र लेखन को विषय के रूप में शामिल किया गया भारत के अलावा अन्य देशों तथा विश्व डाक संघ की ओर से पत्र लेखन को बढ़ावा दिया गया इसके अलावा विश्व डाक संघ ने 1972 से 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करने का कार्यक्रम शुरू किया

OUES4.

पत्र धरोहर को सकते हैं लेकिन एसएमएस क्यों नहीं ? ट्रक सहित अपना बिहार लिखिए

ans. पत्र लिखित रूप में होते हैं इन्हें भविष्य के लिए संभाल कर रखा जा सकता है उपयोगी एवं शिक्षाप्रद पत्रों को पुस्तक के रूप में रखा जा सकता है महान हस्तियों के पत्र संग्रहालय एवं पुस्तकालय से प्राप्त किया जा सकता है एसएमएस मोबाइल फोन पर होते हैं उन्हें सहित विश्व के लिए रखना संभव है

OUES5.

क्या चिट्ठियों की जगह कभी पैक्स ,ईमेल, टेलीफोन तथा मोबाइल ले सकते हैं

ans.संचार के साधनों पैक्स ईमेल टेलीफोन तथा मोबाइल आदि का संचार प्रचार प्रसार तथा लोकप्रियता बढ़ती जा रही है लोग अपनी सुविधा अनुसार उनका प्रयोग भी करते हैं और इनसे पत्रों के माध्यम से किया जाता है तथा किया जाता है और किया जाता रहेगा इसके अलावा पत्रों से जो आत्मीयता प्रेम तथा लगाओ मिल जाता है वह संचार के इन साधनों द्वारा नहीं मिल सकती है

thankyou.

have a nice day

thanks my ans.

again

thankyou.

Attachments:
Similar questions