ch-चाँद का कुरता. चाँद ने अपनी माँ से ऊन का झिंगोला ही क्यों माँगा , रेशम का क्यों नहीं ? ऊन किससे प्राप्त होती है तथा इससे कौन - कौन से वस्त्र बनाए जाते हैं ? शिक्षक से पूछकर ज्ञान में वृद्धि करो ।
Answers
Answer:
chand ne apni maa se un ka jhingola isliye maanga kyu ki chand ko thand lagti thi or uni kapde me thand nahi lgti or resham ka kapda thand nahi rok skta chand ka kahna h ki jb wo roj raat ko bahar niklta h to use hawa ke chalne pr thand lagti h isliye chand apni maa se un ka jhingola maangta h. un humse bhedo ke baal se prapt hoti h. un se swetar , topi , dashtane , thatha or bhi bahut se wastra bante h.
Explanation:
हठ कर बैठा चाँद एक दिन माता से यह बोल
सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला
सन सन करती हवा रात भर जाड़े में मरता हूँ
ठिठुर ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ
आसमान का सफ़र और यह मौसम है जाड़े का
न हो अगर तो ला दो मुझको कुर्ता ही भाड़े का
बच्चे की सुन बात कहा माता ने अरे सलोने
कुशल करे भगवान लगे मत तुझको जादू टोने
जाड़े की तो बात ठीक है पर मैं तो डरती हूँ
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ
कभी एक अंगुल भर चौड़ा कभी एक फुट मोटा
बड़ा किसी दिन हो जाता है और किसी दिन छोटा
घटता बढ़ता रोज किसी दिन ऐसा भी करता है
नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है
अब तू यही बता नाप तेरा किस रोज लिवायें?
सी दें एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आए