Chai coffee mein kaun sa samas hai
Answers
Answered by
6
चाय - कॉफी में कोन सा समास है
चाय - कॉफी में द्वंद्व समास है ( चाय और कॉफी )
द्वंद्व समास की परिभाषा :-
इसमें दोनों पद प्रधान होते हैं। विग्रह करने पर बीच में 'और' / 'या' का बोध होता है
द्वंद्व समास में योजक चिन्ह (-) और 'या' का बोध होता है
उदाहरण :- (पाप-पुण्य) - पाप और पुण्य
(सीता-राम) - सीता और राम
(ऊँच-नीच) - ऊँच और नीच
(खरा-खोटा) - खरा या खोटा
समास की परिभाषा :- दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं।
समास के छ: भेद हैं :-
(1) अव्ययीभाव समास
(2) तत्पुरुष समास
(3) द्विगु समास
(4) द्वंद्व समास
(5) कर्मधारय समास
(6) बहुव्रीहि समास
Answered by
1
Answer:चाय - कॉफी में द्वंद्व समास है =चाय और कॉफी
Explanation: just checked my book
Similar questions