Chaksu daan ka mahatva samjhate hue patra likhiye
Answers
Answer:
chakshu daan ka mahatva batate hue Apne Mitra ko Patra likhiye
Answer:
ask the person who can't see
ask those hands what is touch
one who feels without eyes
This is a request to the enlightened ones
when you leave this world
then donate your eyes
and do a good deed
you will not be alive when you are in this place
your eyes will survive
back in someone's miserable life
flow of happiness will fill
light in someone's darkness
glorify your death
Make a great donation, donate eyes
Explanation:
दुर्गा पूजा के दौरान महालया का विशेष महत्व है। महालया पितृ पक्ष की समाप्ति और देवी पक्ष के प्रारंभ का समय होता है। ऐसी मान्यता है कि महालया के दिन ही माता दुर्गा को कैलाश छोड़कर अपने पुत्रों गणेश और कार्तिकेय के साथ अपने पिहर या पृथ्वी लोक की यात्रा प्रारंभ करने के लिए निमंत्रण दिया जाता है। इस दिन मंत्रों के जाप और भजन तथा गीतों से मां दुर्गा को निमंत्रण दिया जाता है। महालया बंगालियों के लिए विशेष दिन है।
उस इंसान से पूछो जो देख नहीं सकता
स्पर्श क्या होता है ,उन हाथों से पूछो
जो बिन आँखों के उसे महसूस करता है
है यही गुज़ारिश रौशनी वालों से
जब इस दुनिया से प्रस्थान करें
तब आँखों को अपनी दान करें
और एक पुण्य का काम करें
नहीं रहोगे ज़िंदा जब तुम इस जहाँ में
आँखें तुम्हारी जीवित रह जायेंगी
किसी के दुखियारे जीवन में फिर
ख़ुशियों का प्रवाह भर जायेंगी
रौशनी भर किसी के अंधियारे में
अपनी मौत को गौरव प्रदान करें
एक महादान करें ,नेत्र दान करें।