Hindi, asked by nanavatidhaval, 22 hours ago

Chal tu akela kavita written by rabindranath tagore ka bhavarth (line to line explanation).Pls answer it quickly.

Write bhavarth in hindi (language)

Answers

Answered by bhatiamona
5

चल तू अकेला कविता का भावर्थ :

चल तू अकेला कविता रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई है |

चल तू अकेला कविता ने , मनुष्य को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है | अपने अंदर आत्मविश्वास लाकर आगे बढ़ने को कहा है | हे मनुष्य तुझे अपने जीवन में अकेले चलना है , तुझे पूछने के लिए कोई नहीं आएगा , तुझे अकेला ही चलना है | दुनिया में हर कोई मुंह मोड़ के बैठा है | लोगों को देखकर तू डर जाएगा | तू भी दिल खोलकर , मन में जोश रखकर आगे बढ़ | तू अपने रास्ते में आगे अकेला चल | तुझे अपना रास्ता खुद बनाना है |

Similar questions