chalak bandar aur magar ki kahani ki meri rai for hindi project
Answers
Answer:
by बिजय कुमार
हेल्लो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपके लिए चालाक बंदर और मगरमच्छ की कहानी (Monkey and crocodile story in Hindi) लाये है। इस कहानी को पढने के बाद से हमें एक बहुत अच्छी सीख मिलती है। जिसके बारे में हमने कहानी के अंत में बताया है।
पढ़ें: शराबी बन्दर की कहानी
कहानी का शीर्षक : बंदर और मगरमच्छ की कहानी
Contents [show]
एक बार की बात है। एक नदी के किनारे एक जामुन का वृक्ष था और उस पर एक बंदर रहता था। बंदर बहुत ही चतुर था लेकिन वो दिल का बहुत ही अच्छा था। उस वृक्ष में बहुत ही मीठे और रसीले जामुन लगते थे, जिसे खाकर बंदर अपना जीवन जी रहा था।
नदी में एक मगरमच्छ भी रहता था। एक दिन मगरमच्छ भोजन की तलाश में नदी के किनारे पहुंचा। मगरमच्छ को देख कर बंदर ने उससे पूछा, “तुम कौन हो और कहाँ रहते हो?” तो मगरमच्छ ने उत्तर दिया, “मैं एक मगर हूँ और मैं नदी के उस पार रहता हूँ।”
उस समय बंदर मीठे जामुन खा रहा था। उसने मगर से पूछा, “क्या तुम जामुन खाना चाहोगे?” तो मगर ने कहा, “क्यों नही खाऊंगा, अगर तुम मुझे दोगे।” बंदर ने कुछ जामुन को तोड़ कर नीचे गिरा दिया। जामुन खाने के बाद मगर बोला, “वाह ! क्या स्वाद है जामुन का। ये बहुत ही मीठे है।” बंदर ने मगर से दोबारा पूछा, “तुम जामुन खाना चाहोगे।” इस पर मगर बोला, “हाँ क्यों नही खाऊंगा।” बंदर ने कुछ और जामुन को मगर के लिए नीचे गिरा दिया। जामुन खाने के बाद मगर ने पूछा, “क्या तुम प्रतिदिन यही फल खाते हो?” इस पर बंदर बोला, “हाँ भाई, मैं केवल फल ही खाता हूँ और ये फल ही मेरा जीवन है।”