Chalisa ka samas vigraha
Answers
it contains counting.
there fore , it is dveegu samas
it's best answer i know .
please mark it as brainlist if you like.
please yaar mark it as brainlist if you like.
Chalisa ka samas vigraha
चालीसा का समास विग्रह :
चालीसा का समास विग्रह इस प्रकार होगा :
चालीसा : चालीस पदों का समूह अथवा चालीस तत्वों का समाहार
व्याख्या :
द्विगु समास में प्रथम पद एक संख्यावाचक विशेषण की तरह कार्य करता है और द्वितीय पद के लिए संख्या प्रदर्शित करता है।
जैसे,
सप्ताह : सात दिनों का समाहार
समस्त पद : समस्त पद से तात्पर्य समासीकरण करने के बाद बनने वाले पद से है। दो नये शब्दों को मिलाकर समासीकरण की प्रक्रिया में जिस नये शब्द की उत्पत्ति होती है, उसे समस्तपद कहते हैं।
समास की परिभाषा :
दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।
समास के छः भेद होते हैं :
अव्यवीभाव समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारण्य समास
बहुव्रीहि समास
द्विगु समास
द्वंद्व समास
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/15824921
नवरस का समास विग्रह:
https://brainly.in/question/51537255
समाजशास्त्र का समास विग्रह?