Hindi, asked by Ckaushal862, 1 year ago

Chalk aur duster ke beech samvad

Answers

Answered by navya2005
147

चॉक- मैं बोर्ड में लिखी जाती हूँ तभी सब पढ़ते हैं। अगर मैं नहीं, तो बोर्ड बेकार है। 
डस्टर- तुमको अगर में साफ़ नहीं करूँ, तो बच्चे आगे कैसे पढ़ेंगे। नया अध्याय कैसे पढ़ेंगे।
चॉक- तुम रहने दो, तुम्हारा काम कोई खास नहीं है। मेरे बाद ही तुम्हारा नंबर आता है।  
डस्टर- अच्छा! जाओ-जाओ अपना काम करो। मैं तुमको साफ़ ही न करूँ, तो तुम्हारा मूल्य भी नहीं है।
चॉक- अच्छा भाई। शांत हो जाओ, हम दोनों ही अपनी-अपनी जगह श्रेष्ठ हैं।
डस्टर- ठीक कहा तुमने।

# hope it helps
Answered by Arya2222
29

Answer:

Explanation:

चॉक- मैं बोर्ड में लिखी जाती हूँ तभी सब पढ़ते हैं। अगर मैं नहीं, तो बोर्ड बेकार है।  

डस्टर- तुमको अगर में साफ़ नहीं करूँ, तो बच्चे आगे कैसे पढ़ेंगे। नया अध्याय कैसे पढ़ेंगे।

चॉक- तुम रहने दो, तुम्हारा काम कोई खास नहीं है। मेरे बाद ही तुम्हारा नंबर आता है।  

डस्टर- अच्छा! जाओ-जाओ अपना काम करो। मैं तुमको साफ़ ही न करूँ, तो तुम्हारा मूल्य भी नहीं है।

चॉक- अच्छा भाई। शांत हो जाओ, हम दोनों ही अपनी-अपनी जगह श्रेष्ठ हैं।

डस्टर- ठीक कहा तुमने।

Please mark me as the BRAINLIEST!!

Follow me, rate me and thank me please dear

Similar questions