Hindi, asked by nandanikumari9225, 9 months ago

Chalte purje log Dharm ke naam per kya karte hain

Answers

Answered by bhatiamona
85

चलते पुर्जे लोग धर्म के नाम पर ,

चलते-पुरजे लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति और अपनी महानता बनाए रखने के लिए भोले-भाले  लोगों के विश्वास के साथ खेलते है | वह धार्मिक की बाते फैला कर अपना काम निकलते हैं | वह  ऐसा इसलिए करते हैं ताकि आसानी से अपना बड़प्पन और नेतृत्व कायम रख सकें।

चलते-पुरजे लोग धर्म के नाम पर मूर्ख और सीधे लोगों के उत्साह और शक्ति का दुरुपयोग करते हैं। यह लोग धर्म की आङ लेकर गलत काम करते है और लोगों को बेबकुफ़ बनाते है | इनकी नियत मुंह में राम बगल में छुरी वाली होती है।  

Answered by krishrj
26

Answer:

चलते-पुरज़े लोग धर्म के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाते हैं और अपना स्वार्थ सिद्ध करते हैं, लोगों की शक्तियों और उनके उत्साह का दुरूपयोग करते हैं। उन्हीं मूर्खों के आधार पर वे अपना बड़पन्न और नेतृत्व कायम रखना चाहते हैं।

Similar questions