Chan ka shudh sabad Kya hai
Answers
Home Ashudhi Shodhan
Ashudhi ShodhanHindi Vyakaran
चांद का शुद्ध रूप, चांद शब्द का वर्तनी शोधन
By RituV -2020-12-28Last Updated: December 28, 2020 at 11:23 pm6077
Advertisement
चांद शब्द का शुद्ध रूप क्या है? chand ka shudh roop
चांद शब्द का शुद्ध रूप क्या है?
चांद शब्द का शुद्ध रूप है – चाँद
चांद शब्द में कौन सी अशुद्धि है?
चांद शब्द में वर्तनी की अशुद्धि है।
चांद शब्द क्यों अशुद्ध है?चांद की वर्तनी अशुद्ध क्यों है?
चांद शब्द में बिन्दु, चन्द्रबिन्दु या अंतिम नासिक्य वर्ण के परिवर्तन की अशुद्धि : (किसी वर्ग के अन्तिम नासिक्य वर्ण के स्थान पर अन्य नासिक्य वर्ण लगाने या सही स्थान पर अनुस्वार नहीं लगाने तथा उचित स्थान पर चन्द्रबिन्दु का उपयोग न करने के कारण) हुई है।
सुनने और बोलने (श्रवण और उच्चारण) के कारण शब्दों में कई अशुद्धियाँ (त्रुटियाँ – गलतियाँ) आ जाती हैं। हिन्दी की मात्राओं एवं व्याकरण के ज्ञान की कमी प्रायः इन शब्द और वर्तनी की अशुद्धियों का मुख्य कारण होती है।