Chand Ko Kya Bimari hai
Answers
Explanation:
सूर्य के बाद धरती के उपग्रह चन्द्र का प्रभाव धरती पर पूर्णिमा के दिन सबसे ज्यादा रहता है। जिस तरह मंगल के प्रभाव से समुद्र में मूंगे की पहाड़ियां बन जाती हैं और लोगों का खून दौड़ने लगता है उसी तरह चन्द्र से समुद्र में ज्वार-भाटा उत्पत्न होने लगता है ।
Answer:
चंद्रमा पर इंसान के पहुंचने के 50 साल पूरे हो गए हैं. भारत समेत कई देश चांद पर नए मिशन भेजने की तैयारी में जुटे हैं.
ऐसे में चंद्रमा पर पहुंचने वाले नासा के मिशन की 50वीं सालगिरह पर उसकी यादें दुनिया भर में ताज़ा की जा रही हैं.
नासा ने चांद पर पहुंचने के लिए अपोलो नाम का यान तैयार किया था.
इसकी पहली उड़ान 11 अक्टूबर 1968 को अपोलो 7 मिशन के तहत हुई थी, जिसे धरती की कक्षा की सैर के लिए भेजा गया था.
अपोलो 1 मिशन के सभी यात्रियों की मौत के बाद इसे पूरी तरह नए सिरे से डिज़ाइन किया गया था. अपोलो 7 पर बहुत कुछ निर्भर था.
i hope it will help u . pls mark me as brainlist and follow me