Hindi, asked by sunitataank40, 1 year ago

Chandni raat ka varnan in hindi subject

Answers

Answered by Anonymous
28
प्रस्तावना:

रपूर्य का प्रकाश मनुष्यों, पशुओं और पौधों के जीवन के लिए अत्यावश्यक है । यह स्फूर्तिदायक होता है । लेकिन चन्द्रमा के प्रकाश के साथ सदैव कुछ-न-कुछ रोमांस जुड़ा रहता है । यह बड़ा शीतल और स्नेहिल होता है । चांदनी रातें बड़ी शानदार और मोहक होती हैं । एकान्तप्रिय मनुष्य के लिए तो पूर्णिमा की रात जीवन की सबसे सुखद रात होती है ।

मित्रों के साथ सैर:

मैं अपने एक मित्र के साथ पढ़ाई कर रहा था । रात हो गई थी । हम पढ़ाई समाप्त ही करने वाले थे कि मेरी नजर खिड़की से बाहर आसमान पर पड़ी । आसमान में पूर्ण चद्रमा हमें निहार रहा था । धीरे-धीरे वह आसमान पर ऊपर उठ रहा था । मुझे लगा कि वह मुझे अपने पास बुला रहा है ।

मैंने एकदम पढ़ाई छोड़ दी और अपने मित्र को भी चाँद दिखाया । वह भी चांद देखकर बड़ा प्रसन्न हुआ । हम दोनों ने किताबें बन्द कर दीं और बाहर जाकर चांदनी में सैर करने का निश्चय किया । हमने सोचा कि रास्ते से हम अपने कुछ और मित्रों को भी साथ ले चलें ।

बाहर निकल कर हम दो मित्रों के घर गए और उन्हें साथ लेकर चाँदनी रात का आनन्द उठाने निकल पड़े । चाद धीरे-धीरे आसमान पर ऊपर चढ़ रहा था । एकाएक मुझे चांद पर एक कविता का साराश याद हो आया । लाख कोशिश करने पर भी मैं कविता की पंक्तियों न याद कर पाया ।

ADVERTISEMENTS:

ऐसे ही किसी दृश्य को देखकर कवि ने चांद से पूछा था कि क्या तुम चढ़ान की थकान से पीले पड़ गए हो तुम पृथ्वी को क्यों निहारते हो, आसमान में अकेले क्यों भटकते हो काश ! मैं भी कवि होता अथवा चित्रकार । यदि मैं ऐसा होता तो शब्दों या रंगों में उस अलौकिक चंद्रछटा का ठीक-ठीक वर्णन कर पाता ।

चांदनी में नहाए वृक्ष और मकान:

हम कुछ और आगे बड़े, तो हमें मकानो को छतों पर चांदनी छिटकी दिखी । वृक्ष एकदम शांत थे; ऐसा लग रहा था कि वे ध्यानावस्थित ही । उन पर छिटकी हुई चांदनी देवताओं का आलौकिक प्रभामंडल-सा लग रहा था । अब हम शहर से बाहर निकल आए थे ।

यही एकदम शांति थी । शहर का शोरागुल पीछे छूट चुका था । ताड़ के लम्बे-लम्बे वृक्ष गर्व से सिर ऊँचा किए ध्यान मुद्रा में खड़े हुए लगे । वे मानो रात्रि की सुन्दरता और शांति के प्रहरी हों । दूर से हमें झींगुरों तथा अन्य कीटों की मधुर गुँजन सुनाई दे रही थी ।

एकाएक हमें आसमान में काले बादल का एक टुकडा दिखाई पड़ा । जल्दी ही वह चाँद के सामने आ गया और चाँद हमारी आखों से ओझल हो गया । शेष आकाश में चाँदनी पूर्ववत् छिटकी हुई थी । हममें से एक सदस्य एकाएक कह उठा कि काले बादल का यह टुकड़ा किसी सुन्दर स्त्री के चेहरे पर काले दाग-सा है ।

Answered by Anonymous
10

चांदनी रात की बात अलग है। रात को एक अलग से दृश्य देखने को मिलता है जैसे जनत हो। चांदनी खुदरत का एक बहुत प्यारा तोहफा हैं। आसमान में चाँद और तारें चमकते हुए बहुत अद्भुत लगते है | रात को घुमने में और मज़ा आता है। ऐसा लगता है चाँद और तारें हमारे साथ चल चल रहे हो। ऐसा लगता है पास बुला रहा है । चांदनी रात की सुंदरता बहुत अच्छी लगती है। चांदनी रात में चलना न केवल हमारे दिल को प्रसन्न करता है और हमारे मन को शान्ति और आराम देता है, बल्कि पूरे दिन के व्यस्त कार्यक्रम के कारण थकावट को भी हटा देता है। चांदनी रात के दौरान महिला शांति और शांति के साथ बढ़ता है । यह सच चांदनी रात में एक रोमांचक और राहत से भरा अनुभव है।

this is ur ans...

hope it's helpful to u...

Similar questions