chandni rat ki visheshtayen point wise 4
Answers
Answer:
sorry I don't know♀ i am sorry
1. चांदनी रात को चांदी की झील जैसा दिखता है दिन में दुनिया सोने की एक झील है सूरज की चमकदार रोशनी रात में चंद्रमा की नरम रोशनी का रास्ता देती है।
2. चंद्रमा हमारे दिल और सिर पर एक अजीब मोहिनी का अभ्यास करता है मनुष्य का पूरा दृष्टिकोण एक परिवर्तन से गुज़रता है।
3. झीलों और पहाड़ों दूरी में चमक गईं खेतों में एक परियों का देश है।
4. चांदनी रात में वातावरण पूर्णतय: शान्त होता है अगर हम शहर की नीरसता से थोड़ा दूर देहात की ओर चले जायें तो प्रदूषण रहित स्वच्छ शीतल वातावरण का सानिध्य प्राप्त होता है ।
5. चांद की किरणें प्रकृति के हर रूप का चुम्बन करती हुई प्रतीत होती हैं ।
6. मन ठगा सा रह जाता है ।
7. आंखे बंद कर चांदनी आत्मा में उतर जाती है ।
8. सूर्य की रोशनी की तरह चांद की रोशनी भी आपके मस्तिष्क पर काफी ज्यादा असर डालती है, और यदि वह चांदनी की रोशनी हो तो क्या ही कहने।