History, asked by kaurrajwinder96505, 3 months ago

Chapjhil kya hai ? Please tell me answer

Answers

Answered by mdaasim862
0

Answer:

गोखुर झील या छाड़न झील अथवा चापाकार झील (अंग्रेजी: Oxbow lake) एक प्रमुख प्रवाही जल (नदी) अप्रदनात्मक कृत हैं जो नदी की प्रौढावस्था के बाद उसके विसर्पों के अर्धचंद्राकार हिस्सों के मूल धारा से कट जाने और उनमें जल इकठ्ठा हो जाने से होता है। यह भूगोल से सम्बंधित लेख एक आधार है।

Answered by devanshgidwani28
0

जब नदी टेढ़ी-मेढ़ी साँप के आकार में बहती है और जब नदी का बहाव तेज हो जाता है तो कुछ स्थानों में नदी कठोर चट्टान को भी काटकर सीधी बहने लगती है , जिससे विसर्प लूप नदी से कट जाते हैं और अलग झील बनाते हैं , जिसे चापझील या गोखुर झील कहते हैं ।

Similar questions