Hindi, asked by satyamy7216, 1 year ago

Chappay chhand ka koi saral example

Answers

Answered by Anonymous
4

विधा- छप्पय छंद…प्रीतम कृत

************************

होठों पर मुस्कान,दिल में लेकर अरमान।

मंजिल मिलेगी रे,चलोगे यार तुम ठान।

हौंसलों की सदैव,होती है जीत सुनिए।

जिसने चाहा मिला,उसको है मीत सुनिए।

कोशिशें नाकाम न होती,सकारात्मक रहिए जी।

एकताल जीवन की बना,विचारात्मक बहिए जी।

************राधेयश्याम बंगालिया

************प्रीतम******कृत

परिभाषा

*******

रोला+उल्लाला=छप्पय छंद

छप्पय छंद में कुंडलिया छंद की तरह छह चरण होते हैं,

प्रथम चार चरण रोला छंद के जिसके प्रत्येक चरण में 24-24 मात्राएँ होती हैं,यति 11-13 पर होती है।

आखिर के दो चरण उल्लाला छंद के होते हैं,जिसके प्रत्येक चरण में 28-28 मात्राएँ होते हैं और यति 15-13 पर होती है।

छप्पय एक अर्द्ध सममात्रिक छंद है…जो अतिसुंदर है

राधेयश्याम बंगालिया “प्रीतम”

**********************

**********************

Sponsored

\huge\red{thanks.....}

Similar questions