Hindi, asked by dipeshchadgal7837, 1 year ago

Chapten ka charectersktch ch-10 class-10

Answers

Answered by piyushRahulSingh
1

its captain not chapten

नेता जी का चश्मा कहानी शीर्षक की सार्थकता

नेता जी का चश्मा कहानी स्वयं प्रकाश जी द्वारा लिखी गयी ,प्रसिद्ध कहानी है . प्रस्तुर कहानी में प्रारंभ से लेकर अंत तक नेता जी सुभाषचंद्र बोस और उनका चश्मा दोनों ही साथ - साथ चलते हैं . चौराहे पर नेता जी की मूर्ति स्थापित होना ,उसमें चश्में की अनुपस्थिति ,कैप्टन द्वारा मूर्ति को चश्मा पहनाना ,समय -समय पर चश्में बदलते रहना और कैप्टन की मृत्यु के बाद मूर्ति पर सरकंडे से बना चश्मा दिह्हायी देना ,ये सभी घटनाएँ बहुत ही मनोरंजन तरीके से पाठकों को जोड़े रखती हैं .

अतः नेता जी का चश्मा कहानी बहुत ही सार्थक कहानी है ,जिसका शीर्षक नेता जी का चश्मा बहुत ही सार्थक और उचित है .

Similar questions