Chapter 1 of Hindi. Necert class 8
Answers
Explanation:
arhambik jivan lesson number 1
Answer:
Please mark as brainliest!! :)
Explanation:
पाठ-1ध्वनि
कविता से
प्रश्न-1. कवि को ऐसा विश्वास क्यों है कि उसका अंत अभी नहीं होगा ?
उत्तर-1.कवि के अंदर जीने का उत्साह है । इसलिए वह लोगों को प्रेरणा देने के साथ-साथ युवाओं को प्रेरणा देना चाहता है कि उन्हें अभी जीवन में बहुत काम करना है । इसलिए वे आलस को छोड़कर आगे बढ़ें और संसार को नई राह दिखाएँ इसलिए कवि को विश्वास है कि उसका अंत अभी नहीं होगा ।
प्रश्न-2. फ़ूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कौन-कौन सा प्रयास करता है ?
उत्तर-2. फ़ूलों को अनंत तक विकसित करने के लिए कवि कलियों को फ़ूल बनने तक और उसके बाद महकने के लिए अपने हाथों से स्पर्श करके उन्हें सहारा देता है।इस प्रकार वह युवा पीढ़ी को भी आगे बढ़ने और संसार में अपनी खुशबू फैलाने की प्रेरणा देता है ।
प्रश्न-3. कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिएक्या करना चाहता है ?
उत्तर-3.कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर करने के लिए उन पर अपने हाथ नवयुवकों के लिए प्रयोग किया गया है । उन्हें कवि जोश के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहा है ।
कविता से आगे
प्रश्न-1. वसंत को ऋतुराज क्यों कहा जाता है ? आपस में चर्चा कीजिए ।
वसंत ऋतुओं का राजा कहा जाता है । वसंत में न ज़्यादा ठंड होती है न ज़्यादा गर्मी,मौसम बहुत ही सुहावना होजाता है। इस ऋतु के आगमन के साथ ही पेड़ों पर नए पत्ते उगते हैं।चारों तरफ़ हरियाली छाई रहती है । पक्षी कलरव करना शुरू करते हैं। यह ऋतु हमें आनंद,उत्साह और खुशी से भर देती है ।
अतिरिक्त प्रश्न
प्रश्न-1. ध्वनि कविता से हमें क्या संदेश मिलता है ?
उत्तर-1.कवि यह संदेश देना चाहते हैं कि युवा पीढ़ी अपने आलस को छोड़कर नए उत्साह,साहस और जोश के साथ जीवन का संचार करके उसका आनंद लें ।
प्रश्न-2. ध्वनि कविता में किस ऋतु का वर्णन है ?
उत्तर-2. ध्वनि कविता में वसंत ऋतु का वर्णन है ।
प्रश्न-3. कवि ने स्वप्न मृदुल किसे कहा ?
उत्तर-3.कवि ने स्वप्न मृदुल अलसाई हुई कलियों के मीठे सपनों को कहा है ।
प्रश्न-4.कविता के कवि का नाम क्या है ?
उत्तर-4.कविता के कवि का नाम सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ है ।