chapter- 2 Kritika रानी एलिजाबेथ के दरजी की परेशानी का क्या कारण था? उसकी परेशानी को आप किस
तरह तर्कसंगत ठहराएँगे?
Answers
Answer:
रानी एलिजाबेथ के दर्जी की परेशानी का क्या कारण था? उसकी परेशानी को आप किस तरह तर्कसंगत ठहराएँगे? उत्तर - रानी एलिजाबेथ कोई साधारण महिला नहीं थी। वह तो एक साग्राज्ञी थी। रानी की वेशभूषा की जिम्मेदारी दर्जी पर थी। उस दर्जी को ही सुनिश्चित करना था कि रानी हिन्दुस्तान व पाकिस्तान तथा नेपाल यात्रा के दौरान कब कौन-सी पोशाक पहनेगी। इसलिए उसकी परेशानी तर्कसंगत है।
Explanation:
hope it's help you mark me brainliest
दरज़ी रानी एलिज़ाबेथ के दौरे से परिचित था। रानी पाक, भारत और नेपाल का दौरा करेंगी, तो उस देश के अनुकूल वेश धारण करेंगी। दरज़ी परेशान था कि कौन-कौन से देश में कैसी ड्रेस पहनेंगी? इस बात की दरेज़ी को, कोई जानकारी नहीं थी, न कोई निर्देश था।
उसकी चिंता अवश्य ही विचारणीय थी। प्रशंसा की कामना हर व्यक्ति को होती है। उसका सोचना था जितना अच्छा वेश होगा उतनी ही मेरी ख्याति होगी। इस तरह उसकी चिंता उचित ही थी।