Hindi, asked by raamamar3, 5 hours ago

Chapter 3 sahitya sagar (महायज्ञ का पुरस्कार) लेखन में धनी सेठ की किन किन विशेषताओं का वर्णन किया है?​

Attachments:

Answers

Answered by Aishroxx01
1

Answer:

सेठ जी प्रस्तुत कहानी के मुख्य पात्र है। वे अत्यंत विनम्र, धनी, उदार एवं कर्त्तव्य परायण प्रवृति के थे | काई भी साधु-संत उनके द्वार से निराश नहीं लौटता था। जो भी उनके सामने हाथ फैलाता, उसकी इच्छा अवश्य पूर्ण होती थी। वे अत्यंत धर्म परायण थे। विप्रित परिस्थितियों में भी उन्होंने अपनी कर्तव्य भावना को विस्मित नहीं किया । स्वयं भूखे रहकर भी एक भूखे, दुर्बल तथा लाचार कुत्ते को अपनी चारों शेवियाँ खिलाकर उन्होनें अपनी कर्तवय भावना को दर्शाया।

Similar questions