chapter 4 hindi class 8 ncert bhavarth.
please give it fast!!
Answers
Answered by
16
Answer:
NCERT आठवीं कक्षा का chapter - 4
"दीवानों की हस्ती"
यह कविता "भगवतीचरण वर्मा" की रचना है। इसमें कवि ने उन लोगों के लिए दीवाने शब्द का प्रयोग किया है जो हर हल में मस्त रहते हैं । दीवाने सामाजिक रीति रिवाजों या नियमों के बंधन से मुक्त होते हैं। सबसे प्रेम करना और इंसानियत की सेवा करना वे अपना फ़र्ज़ मानते हैं । कवि के अनुसार हमे व्यर्थ के बंधनो में नहीं उलझे रहना चाहिए । जहाँ भी जाओ, वहां प्रेम बांटों।
कवि सब बंधनों से दूर रहते हुए सबको प्यार बांटता है , उसको कई बार लोगों के स्वार्थी बर्ताव पर दुःख भी आता है परन्तु वो इन चीज़ो को खुद पर हावी नहीं होने देता। इस कविता के माध्यम से यह सन्देश दिया गया है कि हमें स्वार्थ रहित परहित के लिए अपना जीवन जीना चाहिए और संसार में खुशियां बांटनी चाहिए ।
Similar questions