Hindi, asked by parthapratimdas022, 2 days ago

Chapter - फूल का मुल्य -
"सूदास के सकुन सफल हो गए।" ऐसा क्यू हो गया?​

Answers

Answered by KB8
0

फूल का मूल्य  

जब माली सुदास प्रचंड शीतलहर में कमल का पुष्प उगे देखा तो उसे लगा इसकी मनचाही कीमत मिलेगी | महल के बाहर जब वह राजा का इंतजार कर रहा था तब एक सज्जन आया और उसे खरीदने की इच्छा जताई | 1 माशा सोना के बदले वह फूल लेने को तैयार हो गया जिसे वह भगवान के चरणों में डालना चाहता था | पर उसी समय राजा आ गए जो पूजा की थाल लिए हुए थे और उसमें फूल की ही कमी थी | राजा ने उस फूल के बदले 10 माशा देने को तैयार हुए, फिर वह सज्जन 20 माशा देने को तैयार हुए और राजा 40 | ये सब देख कर सुदास ने कहा वह फूल नहीं बेचेगा और स्वयं ही भगवान बुद्ध के पास चला गया | वे ध्यानमग्न थे और सुदास उनके चेहरे का तेज देखता रह गया | उनके चरणों में डालने पर उसने कहा उसे कुछ नहीं चाहिए सिवाय आशीर्वाद के |

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की पुष्प की कीमत नहीं लगायी जा सकती , सच्चे भक्ति के आगे कोई भी इनाम छोटा है | राजा साहब और वह सज्जन दोनों उस पुष्प की कोई भी कीमत देने को तैयार थे क्योंकि वे दोनों उसे भगवान के चरणों में अर्पित करना चाहते थे | जब सच्ची तपस्या अपना तेज दिखाती है तो कितना भी बड़ा लालच उसके आगे घुटने टेक देता है | जो सुख भगवान की चरणों में अर्पण करना और उनसे आशीर्वाद लेने में है वह किसी इनाम में नहीं है, कोई भी शोहरत उसके आगे फीकी है |

.

.

.

Hope this helped you.

Please mark me as brainliest...Thanks!!!

Similar questions