chapter name ::: Zindagi Kaise chalegi
I will mark as brainlist
Answers
Answer:
पेड़ हमेशा हमारे द्वारा छोड़े गए गंदी हवा (कार्बन डाइऑक्साइड) खिचते हैं।
गंदी हवा कौन खींचता है? (पाठ 'जिंदगी कैसे चलेगी?)
गंदी हवा पेड़ खींचते हैं पेड़ वायुमंडल से गंदी हवा को खींचकर हमें शुद्ध प्राणवायु उपलब्ध कराते हैं।
'जिंदगी कैसे चलेगी?' पाठ में यही बताया गया है..
जिंदगी कैसी चलेगी पाठ में बताया गया है कि
पेड़ सहकर धूप खुद, देते हम सभी को छाँह अपनी
मदद करने को बढ़ाते डालियों से बाँह अपनी
है हमें मिलती इन्हीं से प्राणवायु विशुद्ध सारी
खींचते रहते निरंतर ये गंदी हवा हमारी
सींचते धरती हमारी बादलों को भी बुलाते
जल बरसता खेत उपवन वन सभी है लहलहाते
मदद करने को बढ़ेगी डालियों सी बाँह कैसे
और लेने सांस भी फिर प्राणवायु कहाँ मिलेगी
प्राणवायु नहीं मिली तो जिंदगी कैसे चलेगी
यानी पेड़ ही है जो वायुमंडल से गंदी हवा खींचते हैं और हमें शुद्ध प्राणवायु उपलब्ध कराती हैं। यदि हम यूं ही पेड़ों को काटते रहेंगे तो हमें शुद्ध प्राणवायु कौन देगा? और यदि हमें प्राणवायु नहीं मिली तो फिर जिंदगी कैसे चलेगी ?
#SPJ4
Learn more:
https://brainly.in/question/42214551
वन्य जीवन के संरक्षण की आवश्यकता क्यों है ? तीन कारण लिखिए।
https://brainly.in/question/35686976
शीशम की लकड़ी कहाँ के जंगल में पाई जाती है ?