Hindi, asked by raj217, 1 year ago

character sketch of dadaji in sukhi dali(ekanki sanchay)

Answers

Answered by aarav5
8
Dada Ji is like the vaat vriksha and he had played a major role in the entire ekanki he doesn't want that his family members would divide
Answered by jayathakur3939
8

उत्तर :- एकांकी “सूखी डाली” में दादा मूलराज मुख्य पात्र हैं। दादा मूलराज की उम्र 72 वर्ष है और वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वे अपनी संयुक्त परिवार में रहते हैं और घर के मुखिया हैं। उम्र के इस पड़ाव पर होने के बावजूद भी हुए एक स्वस्थ व्यक्ति हैं। उनकी बढ़ी हुई लंबी लंबी सफेद दाढ़ी हैं।

वह एक संघर्षशील व्यक्ति हैं उन्होंने अपने पोते को पढ़ाया। जब उनका पोता तहसीलदार बन गया तो उन्होंने उसकी शादी एक अच्छे परिवार की लड़की से करवा दी। उनका परिवार बढ़ता गया और परिवार के सदस्य अलग होने की बात सोचने लगे।  

इस बात का पता दादाजी को चल जाता है और उन्होंने बहुत से प्रयास किए जिस कारण उनका परिवार बिखरने से बच जाता है। वह पूरे परिवार के लिए प्रेरणादायक हैं।

Similar questions