Hindi, asked by anjuraina0, 8 months ago

character sketch of harihar kak ​

Answers

Answered by shivyakikloo
2

Answer:

अनपढ़ परंतु अनुभवी व्यक्ति- हरिहर काका अनपढ़ थे फिर भी उन्हें दुनियादारी की बहुत समझ थी। उनके भाई उन्हें ज़बरदस्ती ज़मीन अपने नाम कराने के लिए डराते थे। तब उन्हें गाँव में दिखावा करके ज़मीन हथियाने वालो की याद आती है। काका ने ऐसे लोगों को बाद में दुखी होते देखा है, जिन्होंने मोहवश अपनी जमीन घरवालों के नाम कर दी। इसलिए उन्होंने ठान लिया था चाहे मंहत उकसाए चाहे भाई कहें, वह ज़मीन किसी को भी नहीं देंगे। महंत के उकसाने पर वह भाइयों के साथ धोखा नहीं करना चाहते थे। जब भाइयों द्वारा ज़मीन के लिए उन्हें धोखा दिया गया, तो उन्हें समझ में आ गया कि उनके प्रति किसी के मन में प्यार नहीं है। ये सब लोग जो प्यार दिखाते हैं, वह केवल ज़ायदाद के लिए है।

hope it helps you ❤❤

mark me as brainliest plz

Similar questions