Hindi, asked by Safal9768, 1 year ago

Character sketch of lalbihari in bade ghar ki beti

Answers

Answered by khaja10104
2
anandi ek ache bade ghar ki beti the.bade bade haathi ghode yahi San usne shadi ka pehle dekha the per jab uska vivah his tab usne yahi jana k sagsi btaya jeevan kaise jeete hain.halanki aanadi so bade ghar se thi per usne jaldi hi apne sasural k days t areekon ki apna liya aur koi shiksha not ki.


Answered by Anonymous
9

लाल बिहारी सिंह का पात्र परिचय ‌‌।

लाल बिहारी सिंह गौरीपुर गांव के जमींदार बेनी माधव सिंह का छोटा बेटा था। वह एक देहाती और अनपढ़ लड़का था। वह दोहरे बदन का सजीला जवान था एवं उसका चेहरा भरा- भरा सा था और छाती चौड़ी थी। वह सवेरे उठकर प्रतिदिन दो भैंसों के दूध पी जाता था। वह स्वभाव से उग्र भी था जिसकी वजह से उसकी अपनी भाभी आनंदी से लड़ाई होती थी और वह उनसे धृष्टता से पेश आता था और जब यह बात श्रीकंठ सिंह को पता चलती है तो वह घर छोड़ने की बात पर अड़ जाते हैं और कहते हैं कि वह अपने भाई लाल बिहारी सिंह का चेहरा भी नहीं देखना चाहते और यह सब सुनकर लाल बिहारी सिंह को अपनी गलती का एहसास हो जाता है और वह अपने भैया से माफी भी मांग लेता है।

#thankyou

#brainliest93

#naya.......

Similar questions