Hindi, asked by chandureddY82551, 10 months ago

Character sketch of mahant in harihar kaka chapter.

Answers

Answered by roshanmaanju24454
6

Answer:

Mahant lalchi, kapti,dhokhebaj swabhav ka vyakti tha.

Answered by franktheruler
9

हरिहर काका पाठ में महंत का चरित्र चित्रण निम्न प्रकार से किया गया है

  • महंत एक धूर्त व कपटी इंसान था। वह देव स्थान का महंत था परन्तु वे सेवा कार्य दूसरों से करवाते तथा स्वयं लोगों को लुटते। लोगों को अपनी जायदाद व संपत्ति देव स्थान को दान देने के लिए प्रेरित करते। वह दान में अाई राशि को लुटाते। प्रसाद के नाम पर रोज खीर पूरी बनवाते थे।
  • हरिहर काका एक सीधे सादे व्यक्तित्व वाला व्यक्ति था। वह पहले देव स्थान जाया करता था लेकिन महंत जैसे लोगों के कारण उन्होंने देव स्थान जाना छोड़ दिया । जब हरिहर काका अपने परिवार वालों से रूठ गए तब महंत इस बात का फायदा उठाकर हरिहर काका को देव स्थान ले आया व उन्हें अपने ही भाइयों के खिलाफ भड़काने लगा। वह हरिहर काका से कहने लगा कि उनके भाई सब मतलबी है अपने हिस्से की जायदाद को मंदिर में दान दे दे। कुछ दिनों बाद जब हरिहर काका ने दान देने से मना कर दिया तो महंत ने हरिहर काका का अपहरण करवाया तथा उनसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने लगा।
  • इस प्रकार महंत एक चालाक, धूर्त, लालची इंसान था।

#SPJ2

Similar questions