character sketch of surendra of naya raasta
Answers
Answer:
नया रास्ता उपन्यास का अमित चरित्र चित्रण character sketch of amit in naya raasta character sketch of amit from the novel naya raasta naya raasta character sketch in hindi naya raasta novel characters naya raasta character sketch in hindi नया रास्ता उपन्यास का पात्र अमित -
अमित, नया रास्ता उपन्यास का नायक है .उपन्यास के प्रारंभ में उसका परिचय मीनू को विवाह के लिए देखने आने से होता है .वह मेरठ में मायाराम का पुत्र है .जब वह मीनू को देखने आता है ,तो मीनू के गुणों से प्रभावित होता है .उसे मीनू के रूप में ऐसी पत्नी चाहिए ,जो की उसके बाप - माँ का आदर सत्कार करें. लेकिन वापस घर आने पर अमित की माँ सेठ धनीमल जी की बेटी सरिता से उसका विवाह करने के लिए कहती है ,क्योंकि वे विवाह में ५ लाख रुपये से रहे थे .अमित धन को अधिक महत्व नहीं देती है .वह लालची नहीं था .वह धनीमल की लड़की से शादी कर स्वयं को बेचना नहीं चाहता था .
के कारण वह सरिता को देखने जाता है ,सरिता की बातों को सुनकर अमित को बहुत दुःख होता है .उसे मीनू के आगे सरिता कहीं नहीं जँचती है .अतः सरिता से विवाह प्रस्ताव टूटने के बाद वह विवाह के लिए तैयार नहीं होता है .कालांतर में काफी समय बाद अमित जब एक्सीडेंट जे वास अस्पताल ने भरती होता है ,तो मीनू उससे मिलने आती है .वहन वह मीनू से क्षमा माँगता है ,तो दोनों के मन का मैल साफ़ हो जाता है .मीनू के विवाह के साथ नया रास्ता उपन्यास का अंत होता है .