character sketch of vamiro
Answers
Answered by
135
hey mate!!!
वामीरो लपाती गावँ की निश्छल भोली सुन्दरी थी . उसके कंठ में अपार मधुरता थी. उसके श्रृंगार-गीत को सुनके समुद्र में हिल्लोल पैदा हो जाती थी. वातावरण में ऐसी मधुरता छा जाती थी की अनजान युवक तताँरा अपनी सुध-बुध खो बैठा.
वामीरो अपने गावँ की परंपराओं का सम्मान करती थी. इसलिए वह नहीं चाहती थी की किसी अन्य गावँ का युवक उसके गीत को सुने, उसे घूरे, ताके और प्रेम-भरी बातें करें. किन्तु तताँरा से प्रेम हो जाने के बाद परम्पराएँ उसके लिए कोई महत्व नहीं रखती थी. वह अपने गावँ की परंपरा को भूलकर तताँरा से मिलती थी.
प्रेम के सच्चे अर्थ को समझने वाली वमीरो अपने प्रेमी तताँरा से बिछुड़ने के बाद उसने खाना-पीना सब छोड़ दिया और अपने परिवार से अलग हो गयी. इस प्रकार एकनिष्ठ प्रेम में समर्पित वमीरो ने प्रेम की खातिर अपने समाज एवं परिवार से अलग होकर अपने प्रेम में ही अपना अस्तित्व को मिटा डाला.
thnks!!! hope it helps.. pls mark it as brainliest..
वामीरो लपाती गावँ की निश्छल भोली सुन्दरी थी . उसके कंठ में अपार मधुरता थी. उसके श्रृंगार-गीत को सुनके समुद्र में हिल्लोल पैदा हो जाती थी. वातावरण में ऐसी मधुरता छा जाती थी की अनजान युवक तताँरा अपनी सुध-बुध खो बैठा.
वामीरो अपने गावँ की परंपराओं का सम्मान करती थी. इसलिए वह नहीं चाहती थी की किसी अन्य गावँ का युवक उसके गीत को सुने, उसे घूरे, ताके और प्रेम-भरी बातें करें. किन्तु तताँरा से प्रेम हो जाने के बाद परम्पराएँ उसके लिए कोई महत्व नहीं रखती थी. वह अपने गावँ की परंपरा को भूलकर तताँरा से मिलती थी.
प्रेम के सच्चे अर्थ को समझने वाली वमीरो अपने प्रेमी तताँरा से बिछुड़ने के बाद उसने खाना-पीना सब छोड़ दिया और अपने परिवार से अलग हो गयी. इस प्रकार एकनिष्ठ प्रेम में समर्पित वमीरो ने प्रेम की खातिर अपने समाज एवं परिवार से अलग होकर अपने प्रेम में ही अपना अस्तित्व को मिटा डाला.
thnks!!! hope it helps.. pls mark it as brainliest..
Answered by
28
वामीरो का चरित्र चित्रण |
Explanation:
- वामीरो लपाती गाँव की सुंदरी है।
- वह बहुत अच्छी गायक है उसके कंठ में सरस्वती का वास है।
- उसके गायन को सुनकर समुद्र भी झूम उठते हैं ।
- वह तताँरा से प्रेम करती है लेकिन वह गाँव के बने नियमों को भी तोड़ना नहीं चाहती|
- एक सच्ची प्रेमिका है क्योंकि यह जानने के बाद भी कि उसकी शादी नहीं हो पाएगी वह तताँरा से मिलती है और उसे पुकारते हुए पूरे घर से अलग हो जाती है और अंत में अपने प्राण भी त्याग देती है|
ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:
कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?
brainly.in/question/3657617
"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?
brainly.in/question/327901
Similar questions