Character sketch of veer singh in matribhoomi ka maan in hindi
Answers
Answer:
वीरसिंह का चरित्र बलिदान वाला था, देश के लिए बलिदानी, साम्राज्य के लिए बलिदानी।
बूँदी के मान -सम्मान और स्वाभिमान से जोड़कर सिपाही वीर सिंह ने जिस तरह अपना बलिदान दिया ,वह देश प्रेम की पराकाष्ठा है।
वीर सिंह के चरित्र ने हमें जन्म भूमि का मान करना सिखाया है तथा यह सन्देश दिया है कि सभी राजपूत अपने देश जाति और वंश की रक्षा के लिए बलिदान करने वाले सैनिक बने।
मातृभूमि का मान कविता श्री हरिकृष्ण प्रेमी जी द्वारा लिखी गई है | इस एकांकी में देश प्रेम तथा देश भक्ति का वर्णन किया गया है|
वीर सिंह का चरित्र- चित्रण--
वीरसिंह एक ही वीर, पराक्रमी, साहसी तथा ओजस्वी थे । वह एक महान देशभक्त थे । वीरसिंह ने अपनी मातृभूमि का अपमान होने पर अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी जो कि देश के प्रति उत्कट प्रेम का एक अनूठा उदाहरण है। वीर सिंह के चरित्र ने हमें जन्म भूमि का मान करना सिखाया है तथा यह सन्देश दिया है कि सभी राजपूत अपने देश जाति और वंश की रक्षा के लिए बलिदान करने वाले सैनिक बने और अपनी देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहे|
Explanation: