Hindi, asked by shahiashraf1, 1 year ago

Characters of topi shukla

Answers

Answered by bhatiamona
2

टोपी शुक्ला राही मासूम रज़ा द्वारा लिखा गया एक उपन्यास है

टोपी शुक्ला का चरित्र चित्रण-

  • वह बहुत मिलनसार था।  
  • वह बहुत भावुक था।
  • वह बहुत भोला था।  
  • टोपी शुक्ला बहुत अच्छा दोस्त था |

इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला बहुत अच्छे दोस्त थे | इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला अलग-अलग मजहब के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेमरूपी अटूट बंधन में बंधे हुए थे। टोपी शुक्ला की दोस्ती पहले-पहल इफ़्फ़न के साथ ही हुई थी।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13792960

सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। टोपी शुक्ला एवं इफ्फन का उदाहरण

देते हुए-अपने विचार वक्त कीजिए।​

Similar questions