charactersketch of haldar saheb in neta ji ka chashma class 10
Answers
इस कहानी में हालदार साहब एक प्रमुख पात्र बन कर कर आये थे हालदार साहब एक जिम्मेदार नागरिक थे, वे जब भी क़स्बे से गुजरते हैं तो नगरपालिका के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते रहते हैं . हालदार साहब ने उस कस्बे के मुख्य चौराहे पर जब नेताजी की मूर्ति देखी तो वह इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि कुल मिलाकर क़स्बे के नागरिकों का प्रयास है ।
हालदार साहब एक जिज्ञासु प्रवृति के व्यक्ति थे , यहाँ तक पानवाले ने चश्मेवाले के प्रति जिस प्रकार व्यवहार प्रकट किया तो उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा , वह समाज के हर वर्ग तथा सभी लोगों से प्रेम पूर्वक तथा अच्छा से पेस आते थे, वह स्वभाव से संदेंशील तथा भावुक टाईप का आदमी थे इस कहा जा सकता है कि कहानी में हालदार साहब एक अच्छे चरित्र के रूप में सामने आये.उनके चरित्र में वें सभी गुण हैं जो की एक अच्छे नागरिक के अन्दर होनी चाहिए
ur answer