Hindi, asked by paporikalita619, 1 year ago

charita sambandhi Praman Patra dene ke liye Apne school ke Pradhan Adhyaksh ko ek Patra Patra likho in hindi​

Answers

Answered by saurabh420golu
1

Answer:

सेवा में,

         प्रधानाध्यापक महोदय,

         RD & DJ College, Munger

द्वारा : वर्ग शिक्षक।

विषय : चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत कराने के संबंध में।

महोदय,

          सविनय निवेदन है कि मैं राकेश कुमार आपके विद्यालय का नियमित छात्र हूं, तथा मैंने नियमित रूप से विद्यालय में होने वाले हर गतिविधि में अपनी भागीदारी निभाता है। विद्यालय द्वारा आयोजित कई सारे प्रतियोगी परीक्षाओं में मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, तथा विद्यालय तथा विद्यालय के शिक्षकों के साथ मेरा व्यवहार बेहद सामान्य रहा है। महोदय, किसी कारणवश मुझे पढ़ाई के लिए किसी अन्य जगह जाना पर रहा है। जिसके लिए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

               अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए मुझे चरित्र प्रमाण पत्र शीघ्र निर्गत कराने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी छात्र 

नाम : राकेश कुमार

कक्षा : दसवीं

क्रमांक संख्या : 20

Similar questions