Hindi, asked by wwwmridanshika9007, 1 year ago

charminar kaha h aur kisne banaya ???

Answers

Answered by Niruru
24
Hey friend !

Your answer is given below.
_____________________________

चारमीनार तेलंगाना राज्य के हैदराबाद मे स्थित है। इसका निर्माण 1591 ई० पू० मे हुआ। इसका निर्माण कुतब शाही साम्राज्य के पाँचवे शासक सुल्तान मुहम्मद कुली कुतब शाह ने करवाया था।
_________________________

♡ Hope this helps !
Answered by bhatiamona
14

चारमीनार किसने बनाया और कंहा है?

यह चारमीनार इमारत भारत के तेलंगाना राज्य के प्रसिद्ध शहर हेदराबाद में स्थित है। यह  इमारत का निर्माण मुसी नदी के पूर्वी तट पर किया गया है।  

हेदराबाद शहर और चारमीनार गोलकोंडा के कुतुबशाही वंश के पांचवें सुल्तान मुहम्मद कुली कुतब शाह ने 1591 ई° में कराया था।

मुहम्मद कुली कुतब शाह ने स्मारक के रूप में चारमीनार का निर्माण कराया था।

Similar questions