Chatr vridhivprapati krne ke liye pradhanacharya ko patra
Answers
Pls ask the question again, since its not clear but inspite of it i am sending a letter based on my understanding of the question...
I think its for chhatrvritti... i am correct no
सेवा में,
श्री प्रधानाध्यापक महोदय,
क ख ग विद्यालय,
नयी दिल्ली
दिनांक- 1 अप्रैल, 2019
विषय : छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र।
महोदय,
सेवा में सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी थे परन्तु अब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। मैं नवम कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ हूँ। इसके अतिरिक्त मैं अंतर्विद्यालीय शतरंज प्रतियोगिता में भी प्रथम आया हूँ।
आशा करता हूँ की मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी।
आपकी महती कृपा होगी।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अ ब स