chatravriti ke liye pradhanacharya ko Patra likhe in Hindi
Answers
छात्रवृति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखें
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी ,
रा. व. मा. पाठशाला ,
बिलासपुर,हिमाचल प्रदेश
दिनाक-02/01/2020
विषय - छात्रवृति के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के दसवीं कक्षा का छात्र हूँ । मेरे पिताजी किसान है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम परिवार में चार भाई-बहन है अत: घर की आमदनी से निर्वाह बड़ी मुश्किल से होता है। पिता जी के सिवा आय का कोई साधन नही है। इसके कारण मेरा पढ़ाई कर पाना मुश्किल हो गया है। मैं हमेशा अपनी सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ ।मैं खेल और अन्य प्र्तियोगिताओं में भी प्रथम आता हूँ।अत: मेरी आपसे प्रार्थना है की मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृति प्रदान करने की कृपा करे ,जिससे की मैं अपनी आगे की पढाई जारी रख सकूँ। आपकी बहुत महान कृपा होगी ।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
श्याम लाल
कक्षा - दसवीं
रोल नंबर - 420
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय
शाहगंज, आगरा ।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा नौवां का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।
कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया है ।
मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश
कक्षा नौवां