chatravriti lene ke liye Apne Vidyalay ki Prathna pradhanacharya ko Patra Prathna Patra likhiye
Answers
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
राजकीय माध्यमिक विद्यालय
शाहगंज, आगरा ।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा पाँच का छात्र हूँ । मेरे पूज्य पिता जी काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं । पेंशन की अल्प राशि में दवा उपचार ही मुश्किल से चल पा रहा है । रोटी पानी के लिए माता जी सिलाई कर लेती हैं । परिवार के पाँच प्राणियों में इसके सिवा आय का और कोई साधन नहीं है । हम तीन बहन भाई पढ़ने वाले हैं।
कमर तोड़ महँगाई और अध्ययन की ओर रुचि ने आपसे निवेदन करने के लिए बाध्य कर दिया ह
मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ । खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । अत: आप से करबद्ध प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कृतार्थ करें । आप की कृपादृष्टि मुझे इस दिशा में साहस प्रदान करेगी ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
Apna Naam
कक्षा
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य,
नवकेतन विद्यालय,
दरियागंज,
दिल्ली
विषय – छात्रवृत्ति हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का आठवीं का छात्र हूँ। कक्षा पाँच से सातवीं तक मैं सदैव प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होता रहा हूँ। इसी कारण आपने पहले भी मेरी फीस माफ कर दी थी। मैं आपके विद्यालय में एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता हूँ। मैं एन.सी.सी का एक अच्छा कैडिट भी हूँ।
मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है, परंतु मैं आगे भी पढना चाहता हूँ। मेरे पिताजी एक सामान्य बढ़ई हैं। वह मेरी पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकते।
अत: आप मेरी योग्यताओं और क्षमताओं का आकलन करते हए मझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें ताकि मैं आगे भी पढ़ सकूँ।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
रवि वर्मा