Hindi, asked by Noor2424, 9 months ago

chatravriti Prapti Hetu pradhanacharya ko Patra likhiye​

Answers

Answered by mayanksingh302007
5

Answer:

प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु पत्र

Pradhanacharya ko chatravriti pradan karne hetu patra

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

महात्मा गांधी विद्या मंदिर,

लुधियाना।

विषय : छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र हैं। मैं कक्षा। प्रथम से आपके विद्यालय में ही पढ़ रहा हूँ। मैंने सदैव अच्छे अंकों से परीक्षाएँ उत्तीर्ण की हैं। मैं खेल-कूद में भी विशिष्ट स्थान प्राप्त करता रहा हूँ। मेरा आचार-व्यवहार सदैव संतुलित एवं संयमित रहा है।

मेरे पिता को अकस्मात पक्षाघात हो जाने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति डाँवाडोल हो गई है। इन बदलती परिस्थितियों से मेरी शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मेरे पिता मेरी शिक्षा का भार वहन करने में असमर्थ हो गए हैं। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर मेरी पढ़ाई पूर्ण करने में सहायता करें।

2 अप्रैल, 2012

आपका आज्ञाकारी शिष्य

दीपक कुमार

कक्षा : नौ-ब

MARK AS BRAINILIEST.

Similar questions