Hindi, asked by kiara4364, 1 year ago

chatrawas Mein Reh Kar Hum kin cheezo se vanchit Reh Jaate Hain. Vistatr main bataye

Answers

Answered by bhatiamona
9

Answer:

छात्रावास में रह कर बहुत सारी चीजों से वंचित रह जाते है  

छात्रावास यानिकि हॉस्टल, जहाँ पर शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे रहते हैं | छात्रावास की भी एक अपनी संस्कृति होती है एक अपना ही अंदाज होता है | परन्तु छात्रावास में रह कर बहुत सारी चीजों से वंचित रह जाते हैं | घर जैसा खाना नहीं मिल सकता न ही माता पिता की ओर से की जाने वाली परवरिश | न खाने का समय है न सोने का | न कोई समझाने वाला है न गलत काम पर टोकने वाला | हम यह कह सकते हैं कि हम अपनी ज़िन्दगी के कई लम्हों को खो देते हैं |

Answered by Anonymous
3

Answer:

छात्रावास में रहकर हम कई चीजों से वंचित रह जाते हैं

छात्रावास अर्थात छात्रों का आवास छात्रावास में बच्चे अपने माता-पिता से बहुत दूर हो जाते हैं। और उनकी परवरिश उनके माता-पिता के अनुसार नहीं होती । और ना ही उनके माता-पिता के अनुसार उनको संस्कार मिल पाते हैं। आगे चलकर यही परिणाम बताता है की बच्चे संस्कार हीन हो जाते हैं।

छात्रावास में रहकर व परिवार से दूर होने के कारण सारे रिश्ते नाते और अतिथियों का सत्कार करना भी भूल जाते हैं। छात्रावास में बच्चों को घर का खाना नहीं मिल पाता जैसा - तैसा खाना मिलता है। छात्रावास छात्रावास में रहने से वह बच्चे ज्यादा उतरदायी नहीं होते।

Similar questions