chatrawas mein rehe rhae apne chote bhai ko uske laksh prapt karne hetu karne w wickt parasthitiyo me bina ghabraye unse ladne ki predna dete huye patr likhe
Answers
Answer:
Bitcoin is a digital currency which operates free of any central control or the oversight of banks or governments. Instead it relies on peer-to-peer software and cryptography. A public ledger records all bitcoin transactions and copies are held on servers around the world.
जोहरी बाजार जयपुर -5
जयपुर,
दिनांक 29 अगस्त, 2021
प्रिय छोटे भाई अभय,
आशा करता हूं कि तुम वहां कुशल होंगे हम भी यहां प्रश्न और कुशल है अब तक तुम अपने नए मित्रों से बहुत अच्छी तरह से घुल मिल चुके होंगे अब तो पढ़ाई भी व्यवस्थित रूप से चलने लगी होगी तुम घर से पहली बार इतनी दूर बाहर गए हो अब सब कुछ तुम्हें ही देखना है कि तुम्हें कैसे पढ़ना है, कैसे रहना है, कहां जाना है, और कहां नहीं जाना है,किन से मित्रता करनी है, अब तुम्हें अपने सारे निर्णय स्वयं को ही लेने होंगे अब तक तो तुम अपने जीवन में मित्रों की भूमिका तो समझ ही गए होंगे जिस तरह तुमने पहले अच्छे मित्र बनाए थे जिन के सहयोग से तुम दसवीं कक्षा अच्छे नंबरों से उत्तरण करके वहां तक पहुंचे हो आशा करता हूं कि तुम वहां भी अपने मित्र चुनने में कोई भी गलती नहीं करोगी यह बात तो तुम भली-भांति जानते हो कि लापरवाह, कुसंगति के मित्र रखने से भविष्य को बिगड़ते देर नहीं लगती जिस तरह एक गंदी मछली पूरे समुद्र के पानी को गंदा कर देती है उसी तरह एक गंदा मित्र हमारे भविष्य को गंदा कर देता है अतः कुसंगति के मित्रों से दूरी बनाए रखना और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान देना हम सब की तरफ से तुम्हें स्नेह और बहुत सारा प्यार।
तुम्हारा बड़ा भाई
xyz