Hindi, asked by ansariabdulaziz236, 4 months ago

Chatrawas mein rehne wale Apne chote bhai ko anushasan ka mahatva samjhate hue Patra likhiye

Answers

Answered by Anonymous
64

आर. के. कॉलेज छात्रावास,

बनारस (उत्तर प्रदेश)

15 मार्च 2021

प्रिय राहिल,

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि , तुम भी स्वस्थ होंगे । तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो । इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें अनुशासन का महत्व बताना चाहता हूँ । याद रखना जीवन में कुछ पाने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है । हर काम को समय पर करना और अनुशासन के साथ करना बहुत जरूरी है , अनुशासन मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है । अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पड़ती है । अपने अध्यापक की सारी बातों लो ध्यान से देना । मुझे पूरा विश्वास है कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे और अनुशासन का ध्यान रखोगे ।

तुम्हार बड़ा भाई,

सकील

Answered by Mairahoor
15

परीक्षा भवन

का खा गा

प्रिया रोहित

मैं यहां अच्छी हूं आशा है कि तुम भी अच्छे होंगे जीवन में कुछ पाने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है। हर काम को समय से करना और सही ढंग से करना यही अनुशासन होता है। आदर्श विद्यार्थी वही होता है जो अपने जीवन में अनुशासन का पालन करें तुम भी एक बहुत अच्छे विद्यार्थी हो तो तुम्हें भी अनुशासन का पालन करते रहना चाहिए। है कि तुम अब से अनुशासन का पालन करोगे। अपने खाने का ख्याल रखना और अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देना।

तुम्हारी प्रिय बहन

क‌ ख ग

Similar questions